कर्नाटक में एक जून से खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और चर्च, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का ऐलान

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने बुधवार को कहा कि 31 मई के बाद राज्य में मंदिर, मस्जिद और चर्च को खोला जाएगा. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर के धार्मिक स्थल 24 मार्च से बंद रखे गए है. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को ही समाप्त हो रहा है.

मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (Photo Credits-ANI Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने बुधवार को कहा कि 31 मई के बाद राज्य में मंदिर, मस्जिद और चर्च को खोला जाएगा. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर के धार्मिक स्थल 24 मार्च से बंद रखे गए है. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को ही समाप्त हो रहा है.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के बाद 1 जून से मंदिर, मस्जिद और चर्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के चलते दो महीने से अधिक समय से सभी धार्मिक स्थल बंद किए गए हैं. माना जा रहा है कि सभी धार्मिक स्थलों में किसी मेले और कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिला 4.70 करोड़ रुपये का दान

उधर, कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण के मंगलवार को 100 नए मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2282 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बीमारी से राज्य में अब तक 44 मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 722 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. प्रदेश में अभी 1514 मरीजों का इलाज चल रहा है. COVID-19 लॉकडाउन के बीच अयोध्या के संत चाहते हैं कि मंदिर खुलें

नए 100 संक्रमितों में से 46 संक्रमित व्यक्ति ऐसे हैं जो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से वापस आये हैं, 21 तमिलनाडु से, 13 झारखंड से और एक गुजरात से आया है. जबकि चार अन्य कतर से लौटे थे. अन्य दस लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आये हैं.

Share Now

\