राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक, गंगानगर का तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस
Credit -Pixabay

जयपुर, 12 जून: राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. गंगानगर 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तरी एवं पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस होने और कहीं-कहीं तापलहर चलने की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की सम्भावना है.

विभाग के अनुसार बुधवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 46.2 डिग्री, चूरू में 46.1 डिग्री, संगरिया में 45.4 डिग्री, धौलपुर में 45.3 डिग्री, बीकानेर-अलवर में 45 डिग्री, वनस्थली में 44.1 डिग्री, फलोदी में 43.8 डिग्री, जैसलमेर-बाड़मेर-जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य के प्रमुख शहरों में बीती रात तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया और यह 33.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के दानपुर और राजसमंद के नाथद्वारा में 30.0 मिमी और डूंगरपुर में 6 मिमी, भीलवाड़ा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)