हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) पार्टी से एक बड़ी खबर है. तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट से सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपना तीन पन्नों का इस्तीफा टीआरएस ऑफिस को भेज दिया है. उन्होंने अपने इस इस्तीफे में कहा कि उनकी पार्टी पिछले दो साल से लोगों से दूर होती जा रही है. इसलिए वे पार्टी से इस्तीफा दे रहें है.
सांसद कोंडा विश्वेश्वर द्वारा पार्टी को भेजा गया इस्तीफा पत्र
Telangana: Vishweshwar Reddy, MP from Chevella Konda, resigns from Telangana Rashtra Samithi (TRS) pic.twitter.com/bsg1pqdZHa
— ANI (@ANI) November 20, 2018
बता दें कि तेलंगाना में 7 दिंसबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालें जाएंगे. चुनाव से ठीक पहले कोंडा विश्वेश्वर द्वारा इस्तीफा देने को लेकर पार्टी के लिए के बड़ा झटका मना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का तो यह भी कहना है कि विश्वेश्वर के जाने से इसका असर पार्टी पर तेलंगाना विधानसभा चुनाव के साथ- साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. वहीं उनके इस्तीफे का बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा.