Women Fight For Seat in RTC Bus: तेलंगाना में आरटीसी बस में सीट के लिए महिलाओं के बीच मारपीट, जमकर चले चप्पल, देखें वीडियो
RTC Bus (Photo Credits Twitter)

Women Fight For Seat in RTC Bus: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो तेलंगाना का है. आरटीसी की बस सिद्दीपेट-सिकंदराबाद से दुब्बाका आ रही थी. इस बीच सीट को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से चप्पल चलने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष मी तरह से गाली गलौज होने के साथ ही चलती बस में चप्पल चल रहे हैं.

Video: