Telangana Tunnel Collapse: टनल में फंसी 8 जिंदगियां, कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन; पॉइंट्स में समझिए

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में बन रही एक टनल का छत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 8 मजदूर अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं, जिनसे अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

Telangana Tunnel Collapse

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में बन रही एक टनल का छत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 8 मजदूर अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं, जिनसे अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. सेना, NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

शनिवार सुबह 8:30 बजे, नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) परियोजना की टनल में खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान टनल की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे सुरंग के भीतर काम कर रहे 51 मजदूरों में से 8 फंस गए. हादसा हैदराबाद से लगभग 120 किलोमीटर दूर हुआ.

पॉइंट्स में समझिए कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

फंसे हुए मजदूरों की पहचान –

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से बात की – विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी से फोन पर बात कर राहत कार्य की जानकारी ली और सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने की अपील की.

गवर्नर ने जिला कलेक्टर से जानकारी ली – तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने नागरकुरनूल जिला कलेक्टर से बात कर बचाव अभियान की स्थिति जानी.

तेलंगाना में टनल का हिस्सा धंसने के बाद 8 वर्कर्स को बचाने की जद्दोजहद जारी है. सेना के साथ-साथ NDRF और SDRF की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

Share Now

\