Telangana Incident: तेलंगाना में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा, दर्शकों से खचाखच भरा स्टैंड गिरने से 50 से ज्यादा लोग घायल
तेलंगाना कबड्डी मैच के दौरान दर्शकों से भरा स्टैंड गिरा (Photo Credits ANI)

तेलंगाना में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यह हादसा सूर्यपेट जिले में नेशनल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप (National Junior Kabaddi Championship) आयोजन के दौरान हुआ. कहा जा रहा है कि कबड्डी देखने आये दर्शकों के लिए बनाया गया अस्थाई स्टैंड पर लोगों की भीड़ ज्यादा होने पर स्टैंड अचानक से टूट कर नीचे आ गया. जिसके बाद चारो तरफ चीख पुकार शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि कबड्डी शुरू होने जा ही रहा था कि उसी समय यह हादसा हुआ. जिसके बाद कबड्डी को रोक दिया गया और घायलों को पास के अलग- अलग अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में करीब 50 से ज्यादा लोग बताये जा रहे हैं.

मीडिया के हवाले से जो खबर है. उसके अनुसार कबड्डी देखने के लिए आयोजकों की तरफ से लकड़ी का अस्थाई स्टैंड  बनाई गई थी. जो कमजोर होने के की वजह से स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद स्टैंड लोगों को लेकर अचानक से नीचे आ गया. जिसके बाद चीख पुकार शुरू हो गई. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे सूर्यपेट जिले के एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में लोग जरूर घायल हुए हैं. लेकिन किसी की मौत नही हुई है. यह भी पढ़े: तेलंगाना में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा, दर्शकों से भरी गैलरी गिरने से बड़ी संख्या में लोग घायल

बता दें कि यह टूर्नामेंट 22 मार्च से 23 मार्च दो दिन तक खेला जाना था. जिसमें 29 राज्यों के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के में भाग लेने की उम्मीद थी.  लेकिन इस हादसे के बाद कबड्डी का पूरा कार्य्रकम ही बिगड़ गया. टूर्नामेंट का आयोजन तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन और कबड्डी एसोसिएशन ऑफ सूर्यपेट जिले द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था. फिलहाल हादसे के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी और रेफरी सुरक्षित हैं.