तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: तेलंगाना में विधानसभा के लिए चुनावी घमासान जोरों पर है. ऐसे में यहां के चुनावी मैदान में उतरने वाले सभी प्रत्याशी जीत के लिए अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस चुनावी मैदान में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए स्वयं पार्टी की मुखिया मायावती मैदान में उतरेंगी. जानकारी के मुताबिक, बीएसपी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) बुधवार से तेलंगाना (Telangana) बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के चुनावी चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों (Party Candidates) के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी.
पार्टी द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार मायावती तेलंगाना में चुनाव प्रचार के पहले दिन दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी. उनकी पहली जनसभा निर्मल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गयी है. इसके बाद वह दूसरी चुनावी जनसभा को मनचेरियल जिले में श्रीरामपुर में संबोधित करेंगी. यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: उत्तम कुमार रेड्डी, अकबरुद्दीन ओवैसी, किशन रेड्डी ने चुनाव के लिए भरा पर्चा
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिये आगामी सात दिसंबर को होने वाले चुनाव में बसपा ने किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन किये बिना लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: 3,500 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल