हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी, एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी समेत कई दिग्गज उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्र भरा. रेड्डी ने नालगोंडा के समीप हुजूरनगर निर्वाचन क्षेत्र से अपना पर्चा भरा. कथित विफलताओं को लेकर सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘(कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और टीजेएस) का जनमोर्चा चुनाव के बाद सत्ता में आएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में चारों दलों के प्रतिनिधि होंगे. एआईएमआईएम के सूत्रों ने बताया कि ओवैसी हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे हैं। पहले भी वह इस क्षेत्र के प्रतिनिधि थे. हाल ही भंग हुई विधानसभा में सदन में भाजपा के नेता किशन रेड्डी ने हैदराबाद की अंबरपेट विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा. उन्होंने पहले भी अंबरपेट का प्रतिनिधित्व किया था. यह भी पढ़े: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर ने राहुल गांधी के घर के बाहर डाला डेरा
नामांकन पत्र भरने के समय उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद बंडारु दत्तात्रेय एवं अन्य नेता था. तेदेपा के संस्थापक एन टी रामराव की पोती एन सुहासिनी ने हैदराबाद के कुकाटपल्ली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर पर्चा दाखिल किया. राज्य में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव है.