तेलंगाना: शराब की दुकान खुली तो खुशी से झूम उठा शख्स, कतार में खड़े लोगों के बीच जमकर करने लगा डांस, देखें वीडियो
तेलंगाना के सिकंदराबाद के तिरुमलगिरी में शराब के ठेके खुलने से पहले ही जहां लोग लंबी कतार में खड़े नजर आए तो वहीं कतार में एक शख्स ऐसा भी दिखा जो अपनी खुशी को संभाल नहीं पा रहा था. शराब की दुकानें खुलने पर शख्स न सिर्फ खुशी से झूम उठा, बल्कि कतार में खड़े लोगों के बीच जमकर डांस भी करने लगा.
सिकंदराबाद: देश में कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन (Lockdown 3) के तीसरे चरण के लागू होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानों (Liquor Shops) को कुछ शर्तो के साथ खोलने की इजाजत भी दी गई. करीब 40 दिन बाद जब शराब के ठेके खुले तो शराब खरीदने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी की शराब के आगे उन्हें न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ख्याल रहा और न ही लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का. लोग धक्का मुक्की करते हुए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए. बेशक शराब के ठेके खुलने से शराब पीने के शौकीनों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है, जिसकी बानगी तेलंगाना के सिकंदराबाद में देखने को मिली.
जी हां, तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) के तिरुमलगिरी में शराब के ठेके खुलने से पहले ही जहां लोग लंबी कतार में खड़े नजर आए तो वहीं कतार में एक शख्स ऐसा भी दिखा जो अपनी खुशी को संभाल नहीं पा रहा था. शराब की दुकानें खुलने पर शख्स न सिर्फ खुशी से झूम उठा, बल्कि कतार में खड़े लोगों के बीच जमकर डांस भी करने लगा. शराब की दुकान के बाहर डांस करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो-
शराब की दुकानें खुलने से लोग कितने खुश है इसे जाहिर करने वाला एक वीडियो हाल ही में बेंगलुरु से वायरल हुआ है, जिसमें शराब का ठेका खुलने की खुशी में एक शख्स शराब की दुकान के बाहर नारियल फोड़ते और आरती उतरते हुए दिखाई नजर आया. यह भी पढ़ें: दिल्ली: शराब की दुकान पर खड़े ग्राहक का सीएम पर निशाना, कहा- हम 70 फीसदी महंगी शराब खरीदकर केजरीवाल की कर रहे हैं मदद
गौरतलब है कि देश कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और इसकी तेज रफ्तार के आधार पर देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित किया गया है. कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में 4 मई से लॉकडाउन के तीसरे चरण को लागू किया गया है जो 17 मई तक चलेगा. बता दें देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का पहला चरण था, जिसके बाद इसकी अवधि को बढ़ाकर 15 अप्रैल से 3 मई कर दी गई थी और अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.