तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामला: लालू के बड़े बेटे लौटे पटना, तलाक अर्जी पर आज होगी सुनवाई

गौरतलब है कि शादी के महज छह महीने बाद तेजप्रताप ने गत 1 नवम्बर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी और उसके बाद से वह कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे

तेज प्रताप यादव (Photo Credit: IANS)

मथुरा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav)के पुत्र एवं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) कुछ दिन तक ब्रजक्षेत्र में रहने के बाद बुधवार को पटना लौट गए. बताया जा रहा है कि वह वहां इसी माह की शुरुआत में दाखिल की गई तलाक संबंधी अर्जी की सुनवाई की प्रक्रिया में शामिल होंगे. गौरतलब है कि शादी के महज छह महीने बाद तेजप्रताप ने गत 1 नवम्बर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी और उसके बाद से वह कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे.

ब्रज प्रवास के दौरान उन्होंने पूरा समय या तो एक गेस्ट हाउस में एकांतवास के रूप में बिताया, या फिर अलग-अलग तीर्थस्थल का भ्रमण करते रहे. लेकिन मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाये रखी. बताया जाता है कि वह कुछ दिन गुप्त तौर पर गौड़ीय आश्रम में भी रहे. इस बीच उन्होंने ऑटो रिक्शा में बैठकर गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाई.  ब्रज चैरासी कोस की यात्रा में आने वाले चारों धाम के दर्शन किए. वृन्दावन में यमुना में नौका विहार किया.

यह भी पढ़े: फिर छलका तेज प्रताप यादव का दर्द, ट्विट कर बयां किया दिल का हाल, लोगों ने लिए मजे

टटियास्थल के दर्शन किए। बरसाना में राधारानी के मंदिर में भी दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने बिहार वन गौशाला में गायों के साथ समय बिताया. चमेली वन, वृंदादेवी, नंदभवन, गहवर वन, प्रिया कुण्ड, वृषभान कुण्ड, कीर्तिकुण्ड, सूर्यकुण्ड, अष्टसखी कुण्ड, खेलवन, गोकुल, महावन, दाऊजी आदि के दर्शन किए. वृन्दावन में उनके स्थानीय मित्र लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार बुधवार को वह शेरगढ़ क्षेत्र में विहार वन होते हुए एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर निकल गए. जहां से उनका हवाई मार्ग से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.

Share Now

\