तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया से किया पत्नी ऐश्वर्या को डिलीट, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया
तेज प्रताप यादव (Photo Credit: IANS)

पटना: आरजेडी प्रमुख और और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के वैवाहिक जीवन का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के फैसले पर अडिग हैं. मामले में अब तेज प्रताप का नया बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि "मेरे परिवार और पार्टी के कई लोगों के अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया". तेज प्रताप यादव जिस तरह से आए दिन अपने रिश्ते को लेकर खुलासे कर रहें हैं, उससे यह लगता है कि वह अब अपनी पत्नी से सुलह नहीं सिर्फ तलाक चाहते हैं.

अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर तेज प्रताप का कहना है कि वह हाईफाई सोसाइटी की हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. इसलिए मेरा उनके साथ कोई मेल नहीं है. मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं था, मैं सिर्फ परिवार और राजनीतिक दबाव में शादी की थी, अब मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता.

सोशल मीडिया से हटाई पत्नी की तस्वीरें

एक तरफ जहां लालू परिवार तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते को बचाना चाहता है वहीं तेज प्रताप का कहना है कि अब चाहे प्रधानमंत्री भी उनसे आकर बोल दें तो वो अपनी बात पर अड़िग रहेंगे. तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या की तस्वीरें इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक सभी सोशल मीडिया साइट्स से हटा दी है, इसके साथ ही तेजप्रताप ने उन्हें फेसबुक से भी डिलीट कर दिया है. यह भी पढ़ें- पत्नी ऐश्वर्या से तलाक पर तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा-घुट-घुट कर नहीं जीना चाहता

बता दें कि इससे पहले शनिवार को रांची में पिता लालू यादव से मिलने से ठीक पहले तेज प्रताप ने तलाक पर पत्रकारों से कहा, ''मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता, इसका कोई फायदा नहीं है. इसलिए कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे." यह भी पढ़ें- बेटे के तलाक की अर्जी की खबर सुनकर बिगड़ी लालू की तबियत, तेजप्रताप अस्पताल के लिए हुए रवाना

तेजप्रताप ने पटना व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिसे अदालत ने सूचीबद्ध कर लिया है. अदालत ने इस अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए केस नंबर 1208/2018 देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर तय की है.