Tech Firm CEO Dies in Car Accident: मुंबई के वर्ली में मॉर्निंग वॉक के दौरान टेक फर्म की सीईओ राजलक्ष्मी राम कृष्णन की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर (Watch Video)
Tech Firm CEO Dies (Photo Credits ANI)

Tech Firm CEO Dies in Car Accident: मुंबई के वर्ली सी-फेस में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इस बीच  तेज रफ़्तार से जा रहे कार कार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान राजलक्ष्मी राम कृष्णन (Rajalaxmi Ram Krishnan) के रूप में हुई है.राजलक्ष्मी टेक फर्म की CEO थी. रविवार को वह मार्निंग वाक पर वर्ली के सीफेस पर निकली थी. वहीं हादसे को लेकर वर्ली पुलिस ने कहा कि यह घटना वर्ली-बांद्रा सीलिंक से कुछ मीटर की दूरी पर वर्ली सीफेस पर वर्ली डेयरी के पास रविवार सुबह करीब 6:30 बजे हुई. एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में उसे भी चोटें आई है.

Tweet:

Video: