Viral Video: यूपी के बाराबंकी में एक शिक्षक के द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब अभिभावक शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक ने उन पर हमला करने के लिए दौड़ा. यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्वत संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मामला बाराबंकी सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंआ में की घटना हैं. यहां एक छात्रा की पिटाई पर शनिवार को उसका बड़ा भाई शिकायत करने पहुंचा था. अभिभावक का आरोप है कि शिकायत से शिक्षक नाराज होकर गाली गलौच करने लगा और फिर बढ़ते विवाद के बीच वह चाकू निकाल कर हमला करने की कोशिश की. किसी तरह शिक्षक से उसने अपनी जान बचाई. यह भी पढ़े: VIDEO: यूपी के कन्नौज में ट्यूशन टीचर की बर्बरता, मासूम बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार
टीचर ने अभिभावक पर हमला करने की कोशिश की:
Barabanki Viral Video: 'चाकूबाज टीचर' का वीडियो वायरल, स्कूल आए पेरेंट्स के पीछे दौड़ गया!#barabankinews #barabanki pic.twitter.com/ee32gplBC8
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 9, 2024
मामले में पुलिस का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक और अभिभावक के बीच विवाद की शिकायत मिली थी. मामले में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों में सुलह हो गया था और थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली थी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मामले में अभिभावकों ने कोई शिकायत नहीं की थी. वायरल वीडियो का पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.