चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के नेताओं से बोले TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बिना हिम्मत हारे आगे के लिए काम करें
विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद टीडीपी (TDP) जरूर सदमें में है. लेकिन पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) चुनाव परिणाम के एक हफ्ते बाद ही पार्टी में जाना फूंकना शुरू कर दिया है.
हैदराबाद: विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद टीडीपी (TDP) जरूर सदमें में है. लेकिन पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) चुनाव परिणाम के एक हफ्ते बाद ही पार्टी में जाना फूंकना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में शनिवार को वह तेलंगाना प्रदेश इकाई के पार्टी नेताओं से मिले. इस दौरान टीडीपी चीफ ने नेताओं से हार की परवाह किये बिना साहस से आगे के लिए काम करने को कहा.
खबरों की माने तो चंद्रबाबू नायडू पार्टी के नेताओं से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हार लगा रहता है. इसलिए वे हार को लेकर सदमे में ना रहे. बल्कि आगे के लिए काम पर लग जाए. यह भी पढ़े: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने कहा- चंद्रबाबू नायडू को भगवान ने दिया दंड
गौरतलब हो कि एन चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश विधानसभा को समय से पहले भंग करके लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का भी चुनाव लड़ा था. इन दोनों चुनावों में पार्टी को वाईएसआर कांग्रेस के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. टीडीपी को विधानसभा में जहां 175 सीटों में सिर्फ 23 सीटें मिली हैं वहीं, लोकसभा की 25 सीटों में 3 सीटों पर सिमट कर रह गई.