Tesla Tata Semiconductor Chips Deal: अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक स्ट्रैटेजिक डील साइन किया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत एलन मस्क की टेस्ला ग्लोबल सप्लाई के लिए भारतीय कंपनी टाटा ग्रुप से सेमीकंडक्टर चिप खरीदेगी. यह डील काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 22 से 27 अप्रैल के बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत आने वाले हैं.
इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने समेत कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि टेस्ला भारत में 2-3 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Elon Musk in India! एलन मस्क इसी महीने आएंगे भारत, PM मोदी से मुलाकात करेंगे टेस्ला के CEO
टेस्ला ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलाया हाथ
Tesla signs deal with Indian conglomerate – media
Tata Group has reportedly partnered with Elon Musk’s Tesla, and will produce semiconductor chips for electric carshttps://t.co/Xa1Y1EK3PZ pic.twitter.com/BfG60IsgcF
— RT (@RT_com) April 16, 2024
बता दें, टेस्ला भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी स्टोरेज का प्लांट लगाना चाहती है. इसलिए वह गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में जगह की तलाश कर रही है. ब्रिटेन के फाइनेंशियल टाइम्स ने की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजेगी जो देश में 2 से 3 बिलियन डॉलर (₹16 हजार करोड़ से ₹25 हजार करोड़) के प्लांट सर्च करेगी.