UV Sterilizer to Protect From COVID-19: तमिलनाडु में कोरोना से बचाव के लिए तैयार किया गया अनोखा डिसइंफेक्टेंट इक्विपमेंट UV स्ट्रिलाइजर, जो वायरस और बैक्टीरिया का कर सकता है खात्मा

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि तमिलनाडु में कोरोना से बचाव के लिए तैयार किया गया अनोखा डिसइंफेक्टेंट इक्विपमेंट UV स्ट्रिलाइजर तैयार किया गया है. यह कोरोना वायरस और बैक्टीरिया का खात्मा करेगा.

UV स्ट्रिलाइजर (Photo Credits-ANI Twitter)

चेन्नई, 23 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. इसी बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि तमिलनाडु में कोरोना से बचाव के लिए अनोखा डिसइंफेक्टेंट इक्विपमेंट UV स्ट्रिलाइजर तैयार किया गया है. यह कोरोना वायरस और बैक्टीरिया का खात्मा करेगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तमिलनाडु के कोयंबटूर में विशेष रूप से निर्मित उत्पादों का उत्पादन करने वाली एक इंजीनियरिंग इंडस्ट्री ने कोरोना से बचाव के लिए एक अनोखा डिस्इन्फेक्टेंट इक्विपमेंट UV स्ट्रिलाइजर बनाया है. जो UV किरणों की मदद से सारे वायरसों और कीटाणुओं का खात्मा कर सकता है. यह भी पढ़ें-कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, एक दिन में सबसे अधिक 2532 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या 60 हजार पहुंचने के करीब

ANI का ट्वीट-

मैनेजिंग डायरेक्टर और डिज़ाइनर स्पेशल पर्पज़ इक्विपमेंट्स सी.एस. ससिकुमार ने बताया कि इस UV स्पेक्ट्रम लाइट में तीन सब बैंड लगे हैं जिनमें बैक्टीरिया और वायरस के जेनेटिक मटिरियल को खत्म करने तक की क्षमता है. अभी तक हमने 12 अलग-अलग तरह के UV स्ट्रिलाइजर तैयार किए हैं.

वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 56 लाख 46 हजार 11 हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के 9 लाख 68 हजार 377 एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 90 हजार 20 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर यह है कि 45 लाख 87 हजार 614 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

Share Now

\