चेन्नई: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चपेट में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. इस राज्य के कोविड-19 के हर दिन 3 हजार से ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. वहीं 150 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. जो कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र अब तक पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्तथान पर तमिलनाडु कोविड-29 के सबसे ज्यादा चपेट में है. इस राज्य में हर दिन दो हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा रहे है. जो तमिलनाडु सरकार (TamilNadu) की राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है कि इस महामारी को कैसे रोका जाए. वहीं रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 25 सौ से ज्यादा मरीज कोरोना से पौतिव पाए गए है.
स्वास्थ विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में एक दिन में सबसे 2532 कोरोना के मामले पाए गए हैं. वहीं 53 लोगों की जान गई है. पीड़ित आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 59377 या 60 हजार के आंकड़े को छूने जा रहा है. वहीं राज्य में अब 25863 सक्रिय मामले हैं और मरने वालों की संख्या बड़कर 757 हो गई है. यह भी पढ़े: तमिलनाडु: कोरोना संकट के बीच फोटोग्राफी बिजनेस ने पकड़ी रफ्तार, लोगों की फोटो खींचकर मास्क पर प्रिट किए जा रहे हैं उनके चेहरे, देखें तस्वीरें
तमिलनाडु में कोरोना के आज 2532 मरीज पाए गए:
Tamil Nadu reports the highest single-day spike of 2532 #COVID19 cases; 53 deaths reported in the last 24 hours. The total number of cases stands at 59377. There are 25863 active cases now in the state. Death toll rises to 757: State Health Department pic.twitter.com/Gjgie6MfqL
— ANI (@ANI) June 21, 2020
वहीं इसके पहले शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,396 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56,845 पहुंच गई थी. 38 लोगों की जान गई थी. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया था कि राज्य में बीते 4 दिन से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. (इनपुट भाषा)