चेन्नई, 12 फरवरी: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर (Virudhunagar) में शुक्रवार यानी आज दोपहर एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत गई जबकि 36 लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस भीषण दुर्घटना के वक्त कई लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. घटना के पश्चात् कुछ लोग तो निकले में कामयाब रहे, लेकिन कुछ लोगों की आग के चपेट में आने से मौत हो गई.
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं राज्य के मौजूदा सीएम एडप्पादी के पलानीस्वामी (Edappadi K palaniswami) ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
Tamil Nadu: Death toll rises to 11 in the fire at a firecracker factory in Virudhunagar, 36 injured. CM announces ex-gratia of Rs 3 Lakhs each to kin of deceased & Rs 1 Lakh for critically injured
PM announces Rs 2 lakhs each for kin of deceased & Rs 50,000 for seriously injured pic.twitter.com/W2XbpgeBwO
— ANI (@ANI) February 12, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चिकित्सा अवसंरचनाः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 368 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
इस घटना से सभी देशवासी आहत हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर संवेदना जताते हुए ट्वीट कर कहा है, 'तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. यह सोचकर भी दिल दहल जाता है कि अभी भी अंदर लोग फंसे हुए हैं. मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव, सहायता और राहत प्रदान करने की अपील करता हूं.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक एझायारमपन्नई (Ezhayirampannai) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अचाकनकुलम (Achchankulam) के मरियामल फायरवर्क्स (Mariyammal Fireworks) में दोपहर लगभग 1.30 बजे आग लगी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि शव बहुत बुरी तरह से जल गए है. आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है.