चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर (Thanjavur) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां हॉस्टल वार्डन द्वारा प्रताड़ित करने के बाद 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. 17 वर्षीय मृतका ने बीते 9 जनवरी को कथित तौर पर कीटनाशक खाया था, जिसके बाद उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (टीएमसीएच) में एडमिट करवाया गया था, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. Tamil Nadu: गर्भवती छात्रा की आत्महत्या के बाद आदिवासी स्कूल के प्राचार्य व वार्डन गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, हॉस्टल वार्डन को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अरियालुर (Ariyalur) जिले की रहने वाली लड़की तमिलनाडु के थिरुकट्टुपल्ली (Thirukattupalli) के सरकारी सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी और स्कूल प्रबंधन द्वारा संचालित हॉस्टल में रह रही थी.
9 जनवरी को लगातार उल्टी होने के बाद लड़की की तबीयत खराब हो गई. हालांकि शुरुआत में उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में किया गया, लेकिन उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ, तो हॉस्टल वार्डन सहया मैरी (Sahaya Mary) ने उसके माता-पिता को इसकी सूचना दी.
बीजेपी ने बताया था धर्मपरिवर्तन का मामला, पुलिस ने आरोपों को नकारा-
Tamil Nadu: A 17-year-old girl studying at a school in Thanjavur died on Jan 19, 10 days after consuming poison after allegedly being forced to clean hostel rooms by the warden
SP Ravali Priya yesterday said there was no issue of conversion involved as alleged by BJP leaders
— ANI (@ANI) January 21, 2022
हालत बिगड़ते देख बच्ची का दो और अस्पतालों में इलाज करवाया गया. बाद में 15 जनवरी को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे टीएमसीएच (TMCH) में भर्ती कराया गया. लड़की का इलाज कर रहे एक टीएमसीएच डॉक्टर को शक हुआ और उसने लड़की से पूछताछ की. तब छात्रा ने बताया कि उसने हॉस्टल में पौधों पर छिड़काव करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक का सेवन किया था. उसने यह भी बताया कि वह हॉस्टल वार्डन की यातनाओं को सहने में असमर्थ हो गई थी. पीड़िता ने बताया कि वार्डन अक्सर उसे सभी कमरों को अकेले साफ करने के लिए मजबूर करता था.
डॉक्टर की शिकायत के आधार पर थिरुकट्टुपल्ली (Thirukattupalli) पुलिस ने हॉस्टल वार्डन से पूछताछ की और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने वार्डन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि चूंकि लड़की की मौत हो गई है, इसलिए अब वार्डन के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा.