Tamil Nadu Rains Update: तमिलनाडु में भारी बारिश जारी, रामनाथपुरम-मदुरई, तूतीकोरिन सहित 6 जिलों में आज स्कूल रहेंगे बंद
भारी बारिश (Photo Credits: IANS)

तमिलनाडु. देश के अधिकतर राज्यों में मानसून खत्म होने के बाद भी बारिश लगातार जारी है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चार जिलों में मंगलवार से हो रही बारिश के चलते आज यानि बुधवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्णय किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मदुरै (Madurai) और रामानाथपुरम (Ramanathapuram) सहित कुल छह जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. इसके साथ ही प्रशासन ने मछुआरों को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण तमिलनाडु के कई स्थानों पर शुक्रवार तक मध्यम बारिश हो सकती है.

बता दें कि प्रशासन ने रामनाथपुरम, मदुरई, वेल्लोर (Vellore), तूतीकोरिन (Tuticorin), थेनी (Theni) और विरुधुनगर (Virudhunagar) जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए एक दिन छुट्टी का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-अलर्ट: तमिलनाडु में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

तमिलनाडु में भारी बारिश जारी-

गौर हो कि मंगलवार को ही भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण भारत के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, लक्ष्यद्वीप और पुदुचेरी तथा केरल में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया था.