तमिलनाडु. देश के अधिकतर राज्यों में मानसून खत्म होने के बाद भी बारिश लगातार जारी है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चार जिलों में मंगलवार से हो रही बारिश के चलते आज यानि बुधवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्णय किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मदुरै (Madurai) और रामानाथपुरम (Ramanathapuram) सहित कुल छह जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. इसके साथ ही प्रशासन ने मछुआरों को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण तमिलनाडु के कई स्थानों पर शुक्रवार तक मध्यम बारिश हो सकती है.
बता दें कि प्रशासन ने रामनाथपुरम, मदुरई, वेल्लोर (Vellore), तूतीकोरिन (Tuticorin), थेनी (Theni) और विरुधुनगर (Virudhunagar) जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए एक दिन छुट्टी का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-अलर्ट: तमिलनाडु में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
तमिलनाडु में भारी बारिश जारी-
Tamil Nadu: All schools and colleges to remain closed in six districts (Tirunelveli, Tuticorin, Theni, Virudhunagar, Vellore and Ramanathapuram), due to heavy rainfall.
— ANI (@ANI) October 30, 2019
गौर हो कि मंगलवार को ही भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण भारत के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, लक्ष्यद्वीप और पुदुचेरी तथा केरल में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया था.