तमिलनाडु: अस्पताल में घुसकर मरीज को मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार

तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को मदुरई के एक सरकारी अस्पताल में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने एक मरीज की हत्या कर दी. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को मदुरई (Madurai) के एक सरकारी अस्पताल में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने एक मरीज की हत्या कर दी. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. इस घटना से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों में दहशत का माहौल है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मदुरई के राजाजी सरकारी अस्पताल में आज तड़के चार अज्ञात लोग हथियारों के साथ घुस आए और इलाज करवा रहे एक मरीज को मौत के घाट उतार कर ग=फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. तमिलनाडु में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार

मथिचियम पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 वर्षीय मृतक पथरी के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है.

Share Now

\