Tamil Nadu Horror: पति के सामने चाकू की नोक पर महिला का गैंगरेप, तीन प्रवासी मजदूर गिरफ्तार
Representational Image | Pixabay

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ओडिशा की 27 वर्षीय महिला के साथ उसके पति के सामने चाकू की नोक पर सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस के अनुसार, इस घिनौनी वारदात को बिहार के तीन प्रवासी मजदूरों ने अंजाम दिया, जिनमें से एक नाबालिग है.

जानकारी के मुताबिक 17 फरवरी को पीड़िता अपने पति और तीन साल के बच्चे के साथ तिरुपुर आई थी, जहां वे नौकरी की तलाश में थे. सोमवार रात, वे पुष्पा जंक्शन के पास घूम रहे थे, तभी तीन अजनबी उनसे मिले और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें अपने किराए के कमरे में ले गए. रात होते ही आरोपियों ने पति को रस्सी से बांध दिया और महिला के साथ दरिंदगी की. जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपियों ने बच्चे की गर्दन काटने की धमकी दी, जिससे वह बेबस हो गई.

Tamil Nadu Shocker: मां और उसके तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला, 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस.

आरोपी गिरफ्तार, महिला अस्पताल में भर्ती

अगले दिन महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान मोहम्मद नदीम, मोहम्मद दानिश और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है. पीड़िता को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.