दिल्ली, आंध्र प्रदेश के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी लिया शराब महंगी करने का फैसला, 180 ML के लिए देने पड़ेंगे इतने रुपये
लॉकडाउन के बीच सरकार ने शराब को बेचनें की परमिशन सभी जोन में दे दी है. जिसके बाद देश के प्रत्येक राज्य में लोगों की भारी संख्या भीड़ साफ दिखाई दे रही है. शराब की दूकान के बाहर लोगों की भीड़ इस कदर जमा हो रही है कि वहां पर पुलिस को खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं राज्य सरकारों ने शराब की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है, दिल्ली के बाद अब आंध्र प्रदेश के बाद अब तमिलनाडु की सरकार ने भी शराब के दाम में इजाफा करने का निर्णय लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक तमिलनाडु की सरकार ने 180 ml की बोतल पर 20 रुपया बढ़ाने का फैसला लिया है. चेन्नई शहर को छोड़कर पूरे राज्य में सरकारी रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे. सरकार ने 15% की बढ़ोतरी शराब की बोतलों पर उत्पाद शुल्क में की है.
लॉकडाउन के बीच सरकार ने शराब को बेचनें की परमिशन सभी जोन में दे दी है. जिसके बाद देश के प्रत्येक राज्य में लोगों की भारी संख्या भीड़ साफ दिखाई दे रही है. शराब की दूकान के बाहर लोगों की भीड़ इस कदर जमा हो रही है कि वहां पर पुलिस को खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं राज्य सरकारों ने शराब की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है, दिल्ली के बाद अब आंध्र प्रदेश के बाद अब तमिलनाडु की सरकार ने भी शराब के दाम में इजाफा करने का निर्णय लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक तमिलनाडु की सरकार ने 180 ml की बोतल पर 20 रुपया बढ़ाने का फैसला लिया है. चेन्नई शहर को छोड़कर पूरे राज्य में सरकारी रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे. सरकार ने 15% की बढ़ोतरी शराब की बोतलों पर उत्पाद शुल्क में की है. जो 7 मई से लागू हो जाएंगी.
बता दें कि सबसे पहले दिल्ली की सरकार ने शराब की बिक्री पर 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दी है. इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को शराब की कीमत फिर 50 प्रतिशत बढ़ा दी थी इससे एक दिन पहले ही शराब की कीमत 25 फीसदी बढ़ाई गई थी. यह भी पढ़ें:- दिल्ली: शराब की दुकान पर खड़े ग्राहक का सीएम पर निशाना, कहा- हम 70 फीसदी महंगी शराब खरीदकर केजरीवाल की कर रहे हैं मदद.
गौरतलब हो कि लॉकडाउन के तीसरे फेज के पहले दिन जब शराब की दुकानें खुलीं तो हर ओर खूब भगदड़ मची और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी को देखते हुए मुंबई में शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भीड़ को देखते हुए अपना पूर्व में दिया आदेश वापस ले लिया है, और मुंबई में सभी गैर जरुरी सामान की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद मुंबई में अब शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी.