Tamil Nadu: स्वतंत्रता दिवस से पहले आम जनता को मिली बड़ी राहत, राज्य सरकार ने 3 रुपये कम किए पेट्रोल के दाम

देश भर में महंगाई से त्राहिमाम मचा हुआ है. आए दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से न सिर्फ आम आदमी बल्की अपर क्लास लोग भी तंग हो चुके हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि देश के एक राज्य ने अपने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल के दाम में तीन रुपये की कमी की है. ये राज्य कोई ओर नहीं बल्कि तमिलनाडु है जहां बजट पेश करने के दौरान सदन में बताया गया कि उसने पेट्रोल के दाम तीन रुपये की कटौती की है.

Representational Image | (Photo Credits: PTI)

देश भर में महंगाई से त्राहिमाम मचा हुआ है. आए दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से न सिर्फ आम आदमी बल्की अपर क्लास लोग भी तंग हो चुके हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि देश के एक राज्य ने अपने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल के दाम में तीन रुपये की कमी की है. ये राज्य कोई ओर नहीं बल्कि तमिलनाडु है जहां बजट पेश करने के दौरान सदन में बताया गया कि उसने पेट्रोल के दाम तीन रुपये की कटौती की है.

तमिलनाडु में शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया गया. इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल ठियागा राजन ने अपने पहले पेपरलेस बजट को पेश करते हुए बताया कि तमिलनाडु सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. हालांकि इस फैसले से राज्य सरकार को इस वर्ष 1,160 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.

इसके अलावा बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री ने कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने राज्य के बजट सत्र के दौरान बताया कि जो महिलाएं सरकारी कर्मचारी हैं उनके लिए मातृत्व अवकाश 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा तमिलनाडु सभी स्वयं सहायता समूहों को 20,000 करोड़ रुपये क्रेडिट के रूप में वितरित किए जाएंगे.

इसके अलावा वित्त मंत्री बजट पेश करते हुए घोषणा की कि, राज्य के सभी 79,395 छोटे गांवों के हर व्यक्ति को प्रति दिन 55 लीटर साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे. सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले 27 शहरों में भूमिगत जल निकासी योजना जल्द लागू होगी.

Share Now

\