Fire in Firecracker Factory: तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, हादसे में 5 की मौत, 3 लोग हुए घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मदुरै: देश में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मदुरै के टी कल्लूपट्टी इलाके (T.Kallupatti Area) में स्थित एक निजी पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में आग लग गई, जिसके कारण इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से कहा कि रसायनों को मिलाते समय घर्षण के चलते पटाखा फैक्ट्री में आ लग गई, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और फैक्ट्री की इमारत को नुकसान हुआ है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मदुरै के कल्लूपट्टी इलाके में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: नोएडा के गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियां मौजूद

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पटाखे फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है. दरअसल, दिवाली त्योहार को लेकर इस फैक्ट्री में पटाखों को बनाने का काम चल रहा था, लेकिन इसमें अचानक से आग लगने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.