Tamil Nadu Extends Lockdown: तमिलनाडु में 31 मार्च तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

चेन्नई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एकबार फिर सख्‍त पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) की तैयारियों के बीच लॉकडाउन 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होना है. कोविड से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कंटेनमेंट जोन को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए वहीं तीन मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गयी है वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गयी.

तमिलनाडु में 31 मार्च तक लॉकडाउन:

राज्य में अभी 4,022 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 490 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 8,35,024 हो गयी. चेन्नई में 182 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,35,532 हो गयी.

रविवार को कुल 50,815 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक कुल 1.74 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस बीच लोक स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के ऐसे लोगों के लिए कल से कोविड टीकाकरण की व्यापक व्यवस्था की गयी है जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने राज्य टीकाकरण अधिकारी विनय कुमार के साथ रविवार को समग्र तैयारियों की समीक्षा की. इसमें कहा गया है कि अब तक 4.57 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं जबकि लक्ष्य 8.21 लाख लोगों का टीकाकरण है.