Tamil Nadu Election 2021: DMK ने घोषणापत्र में किए बड़े वादे, 75 फीसदी सरकारी नौकरी देने का किया वादा
DMK President MK Stalin (Photo: ANI)

चेन्नई: डीएमके (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu assembly election), 2021 के लिए घोषणापत्र शनिवार को जारी कर दिया है. अपने घोषणापत्र में डीएमके ने तमिलनाडु के युवाओं को 75 फीसदी सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है. देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु भी शामिल है. इलेक्शन कमिशन ने पांचो राज्यों में होने वाले चुनावी तारीखों का भी एलान कर दिया है.

डीएमके तमिलनाडु में साल 2011 से सत्ता से बाहर है. डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल 5 और 4 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी गैस सिलेंडर पर 100 रुपए की सब्सिडी देने का वादा किया है. डीएमके पार्टी ने अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है.Tamil Nadu Assembly Elections 2021: AIADMK-BJP गठबंधन को झटका, विजयकांत ने साथ छोड़ा.

बता दें कि डीएमके ने विधानसभा की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी है.  इस बार डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, सीपीआईएम (CPIM) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 6-6 सीटें, भारतीय संघ मुस्लिम लीग 3 और एमएमके 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

डीएमके ने 173 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें स्टालिन सियासी अपनी किस्मत कोलाथुर सीट से आजमाएंगे और दूसरी तरफ उनके पुत्र उदयनिधि पहली बार मैदान में उतरेंगे. उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने वाला है.

स्टालिन ने मीडिया से कहा कि वह 15 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके बड़े आत्मविश्वास के साथ चुनावों का सामना कर रही है क्योंकि वह तमिलनाडु को एक नया सवेरा प्रदान करना चाहती है, जो पिछले दस वर्षों में बुरी तरह से पीड़ित है. स्टालिन ने कहा कि एमडीएमके समेत विभिन्न दल द्रमुक के ‘उगता सूरज’ चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे इसलिए गठबंधन का अग्रणी भागीदार दल 187 सीटों पर मुकाबले में होगा.

अभिनेता कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयंबटूर दक्षिण से उम्मीदवार होंगे.