Tamil Nadu Chemical Tank Broken: तमिलनाडु में बड़ा हादसा टला, फैक्ट्री में केमिकल टैंक टूटा, कोई हताहत नहीं- VIDEO
Tamil Nadu Chemical Tank Broken

Tamil Nadu Chemical Tank Broken: तमिलनाडु के रानीपेट जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में केमिकल टैंक अचानक से टूट गया. जिसके बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और पूरा फैक्ट्री धुआं धुआं हो गया और लोगों के दम घुटने लगे. फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने इसकी सूचना अनान-फानन में दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम धुएं पर काबू पाई. जिसके बाद दमकल की टीम और फैक्ट्री में काम करने वाले लोग राहत की सांस ली. राहत वाली बात है कि हादसे में कोई जख्मी हां हताहत नहीं हुआ है.

Video: