देश में वेटरनरी महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप का दुख अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले से एक और दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार 26 नवंबर को कोयंबटूर के एक पार्क में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दो स्थानीय लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया. पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि हाल ही में तेलंगाना (Telangana) में एक 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने बाद में शव को शादनगर शहर के बाहरी इलाके में जला दिया था. अगले दिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता की अधजली लाश देख पुलिस को सूचना दी थी.
Tamil Nadu: A Class 11 student was allegedly raped by two locals at a park in Coimbatore on 26th November. Accused arrested & case registered under the Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act. pic.twitter.com/HQBlUJMtm0
— ANI (@ANI) December 1, 2019
इस घटना से पुरे देश के लोगों में रोष फैला हुआ है. लोग जगह-जगह पर आरोपियों के प्रति मोर्चे निकाल रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों (BJP Mahila Morcha members) और अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: महिला को पति ने दो लाख में बेचा, दूसरे शख्स ने 2 महीने तक बंधक बनाकर किया रेप
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Youth Congress workers) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध मार्च निकाला था.