Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर मिनी बस पेड़ से टकराई, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी; VIDEO
Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना सुबह के समय हुई और दुर्घटना के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी. हादसे के बाद दुर्घटना के शिकार लोग लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है.
हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिनी बस के पचखडे उड़ गए हैं और क्रेन की मदद से वैन को घटना स्थल से निकाला जा रहा है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में लॉरी-कार के बीच भीषण टक्कर, 5 छात्रों की मौत, दो अन्य जख्मी (Watch Video)
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा:
दर्शन कर लौट रहे थे घर:
हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार लोग तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिर के दर्शन करने आये थे. दर्शन करने के बाद सभी लोग अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में यह दुखद हादसा हो गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी:
बताया जा रहा है कि तेज आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों के साथ मृतक का शव बाहर निकलकर अस्पताल भेजा.