नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां देश में इस महामारी के अबतक 49 हजार 3 सौ 91 मामले सामने आ चूके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से 16 सौ 94 लोगों की मौत हो चूकी है. इसी बीच दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुलिस से आह्वान किया है कि निजामुद्दीन मरकज/तबलीगी जमात के ठीक हुए सभी लोगों को घर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. पुलिस को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
बात करें राजधानी दिल्ली के बारे में तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र और गुजरात के बाद सर्वाधिक है. राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 1 सौ 4 हो गई है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस से अबतक 64 लोगों की मौत हो चूकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1 हजार 4 सौ 68 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
All Nizamuddin Markaz/Tablighi Jamaat attendees who were kept in different quarantine facilities including positive patients who have now recovered should be allowed to go home. Police should take action against those who have cases against them: Delhi Health Ministry #COVID19
— ANI (@ANI) May 6, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली: 31 वर्षीय कॉन्स्टेबल की रहस्यमयी मौत; सैंपल को कोरोना COVID-19 टेस्ट के लिए भेजा गया
वहीं बात करें देश के बारे में तो इस जानलेवा वायरस से जहां 16 सौ 94 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं देश में अब भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 33 हजार 5 सौ 14 है. बता दें की देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 14 हजार 1 हजार 83 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.