झारखंड में स्वामी अग्निवेश की पिटाई, BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
ग्निवेश आज झारखंड के पाकुड़ में 195वां दामिन महोत्सव में हिस्सा लेने पहुचे थे. वहा पर पहुचने के बाद वे होटल से निकल कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
झारखंड: अपने विवादित बयानों को लेकर स्वामी अग्निवेश अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. इस बार वे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई करने को लेकर विवादों में है. अग्निवेश आज झारखंड के पाकुड़ में 195वें महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहां पर पहुंचने के बाद वे होटल से निकल कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. होटल के बाहर पहले से ही बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला बोल दिया.
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि स्वामी अग्निवेश इसाई मिशनरी के इशारे पर यहां पर आदिवासियों को भड़काने के लिए आए हैं. इन कार्यकर्ताओं का इनके बारे में आरोप है कि वे पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे हैं. अपने विवादित बयान को लेकर स्वामी अग्निवेश इसके पहले मई 2011 में अहमदाबाद के जनसभा के दौरान पिटाई का शिकार हो चुके हैं.
स्वामी अग्निवेश छत्तीसगढ़ के रहने वाले है. उन्होंने कोलकता से कानून और बिजनेस मैनेजमेंट की पढाई की है. पढाई करने के बाद उन्होंने आर्य समाज में सन्यास लिया. जिसके बाद वे आर्य समाज के लिए काम करने लगे.