बीजेपी की फजीहत करा चुके विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर सुर्खियों में, 4-4 पिस्टल लहराते हुए डांस करते आए नजर
बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अनुशासनहीनता के आरोप में तीन महीने के लिए पार्टी से निलंबित हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा एक पत्रकार को दी गई कथित धमकियों का भी संज्ञान लिया गया था. जिसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने बाद में चैंपियन को निलंबित कर दिया था.
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ( Kunwar Pranav Champion) का सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही एक बार फिर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सुर्खियों में आ गए हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शराब पीते हुए एक दो नहीं बल्कि 4-4 तमंचों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कितना पुराना है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. खबरों की माने तो पैर का इलाज करवा के लौटने के बाद का है.
बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अनुशासनहीनता के आरोप में तीन महीने के लिए पार्टी से निलंबित हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा एक पत्रकार को दी गई कथित धमकियों का भी संज्ञान लिया गया था. जिसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने बाद में चैंपियन को निलंबित कर दिया था. इससे पहले झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का मजाक बनाने के लिए भी चर्चा में थे.
यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई
गौरतलब हो कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में चैंपियन हरिद्वार सीट से अपनी पत्नी को टिकट दिलाना चाहते थे. उन्होंने वहां से तब के सांसद और अब मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को 'प्रवासी पक्षी' बताया था. वह उन नौ कांग्रेस विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने 2016 में हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और बीजेपी में शामिल हुए थे. बाद में, विधानसभा के अध्यक्ष ने सभी नौ विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था.