Sushant Singh Rajput Death Probe: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती सहित उनके परिवार के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद रिया ने कोर्ट में पटना में दर्ज हुई FIR को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल किया था.

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना फैसला सुनाते हुए बिहार पुलिस (Bihar Police) की FIR को सही माना और केस को सीबीआई को सौंप दिया है. जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ ने 19 अगस्त को 11 बजे अपना फैसला सुनाया. इस फैसले के सामने के बाद अब बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये न्याय की जीत है, मुंबई पुलिस ने क्या किया वो सबने देखा. कोर्ट ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता की न्यायालय में आस्था बढ़ी है. आजतक मैंने सुना था कि न्यायाधीश भगवान का रूप होते हैं लेकिन आज देख भी लिया. मैं इस फैसले को प्रणाम करता हूं.

इसे आगे मीडिया से बात करते हुए बिहार के DGP ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है. पटना पुलिस अपना काम हर तरीके से सही कर रही थी. बिहार के मुख्यमंत्री के सपोर्ट के कारण ही आज न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती सहित उनके परिवार के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद रिया ने कोर्ट में पटना में दर्ज हुई FIR को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है.

Share Now

\