Sushant Singh Rajput Case: एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्कर की पहचान की

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच में नशीली वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले शख्स की पहचान कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 15 अप्रैल : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच में नशीली वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले शख्स की पहचान कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी के अनुसार ड्रग विक्रेता की पहचान साहिल शाह उर्फ साहिल फ्लैको के तौर पर की गयी है जो मुंबई का निवासी है और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है. यह भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput पर बन रही फिल्म न्याय का टीजर हुआ रिलीज, परदे पर दिखेगा कौन सा सच?

अधिकारी ने कहा, ‘‘शाह के दिवंगत अभिनेता राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में शामिल होने का संदेह है.’’ अधिकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान शाह की भूमिका सामने आई थी. अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने ही राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति की थी.

Share Now

\