Income Tax Survey At BBC Office, दिल्ली: मुंबई और दिल्ली में बीबीसी कार्यालयों पर आयकर विभाग का सर्वेक्षण के लगभग 60 घंटों के बाद समाप्त हो गया, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी दिल्ली के केजी मार्ग में बीबीसी कार्यालय से बाहर आते दिखाई दिए.
आयकर विभाग (IT) ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर 2012 से लेकर अब तक के खाते खंगाल रही थी. हालांकि आईटी की टीम बीबीसी के ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन में दखल नहीं दिया. बीबीसी ने कर्मचारियों से आयकर विभाग को मदद करने की अपील की थी. Insurance fraud: सावधान! निजी क्षेत्र की 60 प्रतिशत बीमा कंपनियों ने कहा- धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं: सर्वे
इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आयकर विभाग ये सर्वे कर रहा था. मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी आयकर विभाग बीबीसी की अकाउंट्स डिटेल्स चेक कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को एग्जामिन और एनालिसिस करने में वक्त लग रहा था.
#WATCH | Delhi: Income Tax officials come out of the BBC office in Delhi's KG Marg as the Income Tax department survey on the BBC offices in Mumbai and Delhi concludes after almost 60 hours. pic.twitter.com/hQ2zjPvQGa
— ANI (@ANI) February 16, 2023
बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा, "आयकर विभाग के अधिकारी हमारे दिल्ली और मुंबई के दफ़्तरों से जा चुके हैं. हम आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग करते रहेंगे और आशा करते हैं कि यह मामला जितनी जल्दी संभव हो, सुलझ जाएगा." उन्होंने कहा कि वे अपने कर्मचारियों का पूरी तरह समर्थन कर रहे हैं और उनका ध्यान रख रहे हैं.
प्रवक्ता ने कहा, "आयकर विभाग के अधिकारियों के मंगलवार को बीबीसी के दफ़्तर में आने के बाद से माहौल तनावपूर्ण और बाधा डालने वाला रहा है, हमारे कई सहकर्मियों से बहुत लंबी पूछताछ की गई और उनमें से कुछ को अपनी रात ऑफ़िस में बितानी पड़ी."