Surgical Strike 2: राहुल गांधी ने इस अंदाज में किया भारतीय वायुसेना को सलाम

गौरतलब है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बाद किया गया है. हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे.

राहुल गांधी ने दी हमले पर दी प्रतिक्रिया

भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले का बदला ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तड़के इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी कैम्पों को तबाह कर दिया. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारतीय वीरों ने बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद में जमकर तबाही मचाई और जैश के कंट्रोल रूम को नेस्तोनाबूद कर दिया.

वहीं, खबर यह भी आ रही है कि भारतीय वायुसेना ने 21 मिनट तक पाकिस्तान में घुसकर तांडव मचाया. ख़बरों के अनुसार आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए. बहरहाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना को सलाम किया है.

गौरतलब है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बाद किया गया है. हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे.

Share Now

\