नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) को पाकिस्तान इनकार कर रहा है, लेकिन रडार तस्वीरों से मौजूदा जानकरी जो सामने आई है. उसके अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने हमला किया गया है. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) प्रमुख मजूद अजहर (Masood Azhar) के 4 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने एयर स्ट्राइक के बारे में बताया कि वायुसेना के एयर स्ट्राइक में जैश ए- मोहम्मद सरगना का चार मदरसा तबाह हुए. सूत्रों ने कहा, रडार से ली गई तस्वीर में दिख रहा है कि मिराज-2000 से हमले में चार इमारतों को नुकसान हुआ. यह भी पढ़े: पुलवामा बदले से खुश होकर व्यापारी ने बनाई सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी, देखें वीडियो
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अधिकारी ने कहा, ''एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने मदरसे को क्यों सील किया? मदरसे का मुआयना करने पत्रकारों को तुरंत जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? हमारे पास रडार से ली गई तस्वीर है, जिससे पता चलता है कि मदरसा को गेस्ट हाउस की तरह भी इस्तेमाल किया जाता था और यहां मौलाना मसूद अजहर (जैश प्रमुख) का भाई रहता था. एक एल शेप के मकान में आतंकी ट्रेनर रहते थे. एक दो मंजिला मकान में छात्रों को रखा जाता था. अन्य मकान में ट्रेनिंग पाए आतंकियों को रखा जाता था. जिसे बम से उड़ा दिया गया.'' यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: भारतीय फिल्मों के रहमोकरम पर पलती है पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री, बैन से होगा 102 करोड़ का नुक्सान
बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने हवाई हमला किया. जिस हमले में जैश आतंकी मजूद अजहर के कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.