शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में यह मांग की गई है कि कोर्ट दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग में सड़क से लोगों को हटाने का आदेश दे. प्रदर्शन के चलते बंद रास्तों से लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए रास्तों को खोला जाए.
दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में लगभग दो महीने से चल रहे प्रदर्शन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सोमवार को सुनवाई करेगा. वकील अमित साहनी और बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस पहले मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन तब कोर्ट ने यह कहते हुए सुनवाई टाल दी थी कि चुनाव के बाद ही मामला सुनना उचित रहेगा. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में यह मांग की गई है कि कोर्ट दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग में सड़क से लोगों को हटाने का आदेश दे. प्रदर्शन के चलते बंद रास्तों से लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए रास्तों को खोला जाए.
इसके अलावा प्रदर्शन में शामिल होने और वहां भाषण देने वालों पर भी पुलिस नजर बनाए रखे. यह देखा जाए कि कहीं वह देश विरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को उकसा तो नहीं रहे हैं. उनका किन संगठनों से संबंध है. इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील अमित साहनी ने कहा, "लगभग 2 महीने से प्रदर्शन जारी है. कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा को जाने वाली सड़क बंद हैं. लोगों को इससे भारी समस्या हो रही है लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है."
प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर होगी सुनवाई-
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 2 महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. ये लोग संशोधित नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शाहीन बाग प्रदर्शन का मुद्दा दिल्ली चुनाव में छाया रहा. बीजेपी ने प्रदर्शन को लेकर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को घेरा तो AAP ने पूरे मामले में बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.