देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच लोग सरकार की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी ने इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए देश की जनता से अपील किया था कि पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) में देश की जनता दान करें. पीएम मोदी के इस अपील के बाद देशभर के लोग आगे आए. इसमें नेता, अभिनेता, उद्योगपति, बड़ी-बड़ी कंपनियां और देश की जनता शामिल हैं. लेकिन अभी यह सिलसिला थमा नहीं है क्योंकि देने वाले किसी भी रूप में आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए से सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने PMCaresFund में 1,00,61,989 रुपए से अधिक का योगदान दिया.
इससे पहले कोरोना महामारी से जंग के लिए सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एसए बोबडे समेत सभी 33 जजों ने 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान दिया है.
पीएम मोदी राहत कोष में टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए संयुक्त रूप से 1,500 करोड़ रुपये की घोषणा किया है. तो वहीं निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिये पीम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो ने 150 करोड़ और गौतम अडानी ने 100 करोड़ का ऐलान किया है.
ANI का ट्वीट:-
Supreme Court officials contribute over Rs 1,00,61,989 to #PMCaresFund, to fight the #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/51Qh4hOett
— ANI (@ANI) April 3, 2020
गौरतलब हो कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संख्या में कुछ दिनों के भीतर ज्यादा बढ़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 156 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस से निजात पाकर वापस अपने घर लौट गए हैं.