Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, AAP सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है और इस संबंध में दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. SC ने कहा, ''अखबारों में लगातार खबरें आ रही हैं कि दिवाली के दौरान पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन नहीं हुआ.''
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है और इस संबंध में दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. SC ने कहा, ''अखबारों में लगातार खबरें आ रही हैं कि दिवाली के दौरान पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन नहीं हुआ.'' कोर्ट ने दिल्ली सरकार से तुरंत इस पर जवाब मांगा है कि पटाखों पर प्रतिबंध क्यों प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया गया. साथ ही, दिल्ली पुलिस आयुक्त से भी शपथपत्र दाखिल करने को कहा गया है जिसमें यह बताया जाए कि पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि इस मुद्दे को अगले साल दोबारा न दोहराया जाए. इसके अलावा, कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकारों से भी पराली जलाने की घटनाओं पर रिपोर्ट देने को कहा है.
दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
बता दें, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में घनी धुंध का नजारा देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच चुका है. जेएलएन में AQI 354 रिकॉर्ड किया गया है, जबकि इंडिया गेट और तिलक मार्ग जैसे प्रमुख स्थानों पर भी घना स्मॉग देखा गया.
आनंद विहार और जहांगीरपुरी जैसे क्षेत्रों में AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है. इसके साथ ही, एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखी गई है.