Delhi, Mumabi & UP Air Pollution: दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद से वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. सोमवार सुबह, दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की हल्की परत देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. जेएलएन में AQI 354 पर दर्ज किया गया है. दिल्ली के इंडिया गेट और तिलक मार्ग जैसे प्रमुख स्थानों पर घनी धुंध देखी गई. इंदरलोक और अक्षरधाम मंदिर के पास भी स्मॉग की परत छाई हुई है.
आनंद विहार और जहांगीरपुरी जैसे 25 अन्य क्षेत्रों में AQI 300 और 400 के बीच रहा, जो गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है. इसके साथ ही, एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI 400 के पार
Watch: Delhi's air quality has worsened, with the average AQI reaching 373, classified as severe. Ten areas, including Anand Vihar and Jahangirpuri, reported AQI levels above 400. In NCR, cities like Noida and Ghaziabad also faced poor air quality. Additionally, 25 areas in Delhi… pic.twitter.com/xuS774Mlg7
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
गाजीपुर और आनंद विहार के बीच वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में
Watch: The Air Quality Index (AQI) between Ghazipur and Anand Vihar reached 433 at 7:20 a.m. on Monday, falling under the 'severe' category pic.twitter.com/uLp9rRq6Zb
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
मुंबई में छाई धुंध की एक परत
#WATCH | Mumbai woke up this morning to a layer of haze lingering in the air.
(Visuals from Marine Drive) pic.twitter.com/Ty7jMYwxZJ
— ANI (@ANI) November 4, 2024
दिल्ली के लोगों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण कई समस्याएं हो रही हैं. बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई ने भी सोमवार की सुबह हल्की धुंध के साथ शुरुआत की, जिससे हवा में भारीपन महसूस हो रहा है. पश्चिम बंगाल के सैंथिया शहर में भी सुबह-सुबह धुंध की परत देखी गई. बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने और घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.