नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन के टिकटों की मारामारी बढ़ गई है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों की सुविधा के लिए कई फैसले लेते रहता है. इसी क्रम में भीड़ से निपटने के लिए मध्य रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं तो इन ट्रेनों पर जरूर नजर दौडाएं. मध्य रेलवे (Central Railway) ने X पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. Heatwave Warning: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लू का नया दौर शुरू, अभी और बढ़ेगा तापमान; जानें क्यों पड़ी रही है इतनी गर्मी?
मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई और वाराणसी के बीच 2 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (Summer Special Train) चलाई जाएगी. ये दोनों ट्रेन मुंबई से वाराणसी और वाराणसी से मुंबई के लिए चलेंगी.
यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन
मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई और वाराणसी के बीच 2 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा चलाई जाएगी।
विशेष ट्रेनों के विस्तृत ठहराव समय के लिए कृपया वेबसाइट https://t.co/rtGcEtYQzs पर जाएँ या निकटतम कॉम्प्युटराईज्ड आरक्षण केंद्र पर जाएँ।#CentralRailway… pic.twitter.com/hpcRAwLHZO
— Central Railway (@Central_Railway) June 11, 2024
मुंबई से वाराणसी ट्रेन नंबर 04229, तारीख 14 जून 2024, समय 13:00 बजे मुंबई से निकलेगी और अगले दिन 23:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन वाराणसी से मुंबई ट्रेन नंबर 04230, तारीख 12 जून 2024, समय 22:20 बजे वाराणसी से निकलेगी और तीसरे दिन 10:30 बजे मुंबई पहुंचेगी.
ये ट्रेनें इन स्टेशनों पर रूकेगी: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ. अयोध्या कैंट, शाहगंज और जौनपुर.
इन ट्रेनों की पूरी जानकारी आपको IRCTC की वेबसाइट पर मिल जाएगी. विशेष ट्रेनों के विस्तृत ठहराव समय के लिए कृपया वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाएँ या निकटतम कॉम्प्युटराईज्ड आरक्षण केंद्र पर जाएं.