Sudden Death in Assam: असम के जोरहाट में बेटे का रिजल्ट लेने स्कूल पहुंचे पिता की हार्ट अटैक से मौत, खुशियां गम में बदलीं
(Photo Credits Twitter)

 Sudden Death in Assam: असम के जोरहाट जिले में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी. अपने नन्हे बेटे की शैक्षणिक प्रगति देखने और उसका रिजल्ट कार्ड लेने स्कूल पहुंचे एक 35 वर्षीय पिता की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपांकर बोरदोलोई के रूप में हुई है, जो पेशे से एक इंजीनियर थे. जिस समय यह घटना हुई, उस समय स्कूल परिसर में 'रिजल्ट डे' (Result Day) के कारण काफी भीड़ थी और चारों ओर उत्सव का माहौल था.

स्कूल परिसर में अचानक बिगड़ी तबीयत

चश्मदीदों के अनुसार, दीपांकर बोरदोलोई जब स्कूल पहुंचे तो वह पूरी तरह स्वस्थ लग रहे थे. वह अपने बेटे के क्लास टीचर से मिलने के लिए कतार में इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत की और देखते ही देखते बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. स्कूल स्टाफ और वहां मौजूद अन्य अभिभावकों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और पास के अस्पताल ले गए. यह भी पढ़े:  Student Sudden Death: क्लासरूम में पढ़ाई के दौरान अचानक टेबल से नीचे गिरी छात्रा, हार्ट अटैक से हुई मौत, आंध्र प्रदेश के रामचंद्रपुरम का सीसीटीवी आया सामने: VIDEO

डॉक्टर ने घोषित किया मृत

दीपांकर को आनन-फानन में जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (JMCH) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 'ब्रॉट डेड' (अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत) घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने इसे 'मैसिव कार्डियक अरेस्ट' (बड़ा दिल का दौरा) बताया है. घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत रिजल्ट वितरण की प्रक्रिया रोक दी.

फिट थे दीपांकर, नहीं थी कोई बीमारी

दीपांकर बोरदोलोई के दोस्तों और सहकर्मियों ने बताया कि वे स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थे और उन्हें हृदय संबंधी किसी भी पुरानी बीमारी का इतिहास नहीं था. वह एक मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे. इस अचानक हुई घटना से स्थानीय समुदाय और सिंचाई विभाग, जहाँ वे कार्यरत थे, गहरे सदमे में है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CCTV फुटेज

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दीपांकर को स्कूल की लॉबी में चलते हुए देखा जा सकता है. फुटेज में वह अचानक अपना संतुलन खोते और चेहरे के बल गिरते नजर आ रहे हैं. स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है और मौत के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.