Rat Operation in Jaunpur: मिक्की के पेट से निकला 250 ग्राम का ट्यूमर, 50 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद बचाई गई चूहे की जान, जौनपुर की अजीब घटना का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@News100_Plus)

Rat Operation in Jaunpur: आपने मवेशियों के ऑपरेशन के, सांप के ऑपरेशन के काफी वीडियो देखे होंगे.लेकिन क्या आपने चूहे के ऑपरेशन का मामला सुना है. जी हां, जौनपुर में एक पालतू का करीब 50 मिनट तक ऑपरेशन किया गया और इस चूहे की जान बचाई गई. चूहे के पेट से करीब 250 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया, जिसके कारण चूहा काफी दिनों से परेशान था. चूहे का नाम 'मिक्की ' है .जानकारी के मुताबिक़ हुसैनाबाद निवासी अभय श्रीवास्तव का दो साल पुराना सफेद पालतू चूहा 'मिक्की' पिछले कई महीनों से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा था. उसे पेट में असहनीय दर्द हो रहा था, जिसकी वजह से वह न ठीक से खा पा रहा था और न ही सामान्य व्यवहार कर रहा था. अभय उसे लेकर कई वेटेरनरी डॉक्टर के पास गए, लेकिन जोखिम के चलते किसी ने भी ऑपरेशन करने की सहमति नहीं दी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News100_Plus नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: सांप के मुंह में फंसे कपड़े के टुकड़े को डॉक्टर ने निकाला बाहर, नागराज के ऑपरेशन का वीडियो हुआ वायरल

चूहे का किया गया ऑपरेशन

शाहगंज में मिली उम्मीद की किरण

आखिरकार अभय ने शाहगंज में एक पेट्स क्लिनिक से संपर्क किया, जहां डॉक्टर आलोक पालीवाल ने इस चुनौती को स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि इतने छोटे शरीर वाले जीव में सर्जरी करना आसान नहीं होता, खासतौर पर जब जनरल एनेस्थीसिया की मात्रा बेहद संतुलित रखनी हो.

50 मिनट चला ऑपरेशन

पूरी तैयारी और सावधानी के साथ ऑपरेशन शुरू किया गया, जो लगभग 50 मिनट तक चला. इस दौरान डॉक्टरों ने मिक्की के पेट से एक 240 ग्राम वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला. ट्यूमर का आकार देखकर क्लिनिक में मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

सर्जरी के बाद तेजी से हो रहा सुधार

सर्जरी के तुरंत बाद मिक्की को निगरानी में रखा गया. डॉक्टरों के अनुसार वह अब पूरी तरह होश में है और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले 10 दिनों में उसके टांके हटा दिए जाएंगे और वह पहले की तरह सक्रिय जीवन जी सकेगा. इस ऑपरेशन की अब पूरे राज्य में चर्चा हो रही है.