Video: हॉस्टल की कैंटीन में छात्रों को परोसा जा रहा था कीड़े वाला बदबूदार खाना, खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने किचन किया सील, मध्यप्रदेश के भोपाल का मामला

मध्यप्रदेश के भोपाल में कॉलेज के हॉस्टल की कैंटीन में कीड़े वाला और बदबूदार खाना खाने की वजह से कई छात्राओं की तबियत खराब होने लगी थी. जिसके बाद सरदार अजित सिंह स्मृति कॉलेज (सैम ) कॉलेज में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने कैंटीन का निरिक्षण किया.

Credit -(Twitter -X)

Video: मध्यप्रदेश के भोपाल में कॉलेज के हॉस्टल की कैंटीन में कीड़े वाला और बदबूदार खाना खाने की वजह से कई छात्रों की तबियत खराब होने लगी थी. जिसके बाद सरदार अजित सिंह स्मृति कॉलेज (सैम ) कॉलेज में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने कैंटीन कानिरिक्षण किया. इस दौरान किचन में काफी गंदगी पाई गई.

इसके बाद अधिकारियों ने कैंटीन पर कार्रवाई करते हुए किचन को सील कर दिया. वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह से पुरे किचन में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है.बताया जा रहा है की खाना खाकर हॉस्टल की कई छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी. इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई. ये भी पढ़े :Video: खाने के बर्तन पर गंदे पैर रखकर बांट रहे है मुफ्त खाना, अयोध्या के वायरल वीडियो पर लोगों ने जताई नाराजगी

भोपाल की कॉलेज की कैंटीन में गंदगी में बनाया जा रहा था खाना 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सैम कॉलेज के मेस में बनाए गए खाने को खाने से छात्राओं को वायरल, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां हो रही थीं. इससे छात्राओं के द्वारा रसोई घर की हकीकत बताते हुए वीडियो और फोटो के साथ शिकायत दर्ज कराई गई.

इसके बाद टीम ने शुक्रवार को मेस में पहुंचकर जांच की तो पाया की साबूदाने की खिचड़ी में कीड़े थे और किचन में कॉकरोच भी दिखाई दिए. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है की मेस के संचालक के पास लाइसेंस भी नहीं है. किचन में गंदगी का यह आलम था की झूठे बर्तनों को जानवरों चाट रहे थे. अधिकारियों ने कैंटीन के मेस के किचन को सील कर दिया है.

 

Share Now

\