Bengaluru Cyber Fraud: बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में धोखाधड़ी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय महिला एक फर्जी ज्योतिषी के झांसे में आ गई. महिला को इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट मिला, जिसमें विजय कुमार नाम के एक शख्स ने खुद को 'विशेष ज्योतिषी' बताते हुए उसकी शादी के बारे में बताया. महिला ने जब विजय से पूछा कि उसकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज, तो उसने दावा किया कि उसकी लव मैरिज होगी, लेकिन उसकी कुंडली में कुछ समस्या है, जिसे वह विशेष पूजा से ठीक कर सकता है.
शुरू में उसने पूजा के लिए सिर्फ 1,820 रुपये मांगे, जिसे महिला ने तुरंत चुका दिया. लेकिन बाद में विजय ने एक के बाद एक कई पूजा करने के बहाने महिला से करीब 6 लाख रुपये ऐंठ लिए.
पैसे देने से इनकार करने पर दी धमकी
जब महिला ने और पैसे देने से इनकार कर दिया, तो विजय ने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा और अपने सुसाइड नोट में उसका नाम लिख देगा. इसके बाद प्रवीण नाम के एक शख्स ने महिला से संपर्क किया और खुद को विजय का वकील बताया. उसने कहा कि विजय आत्महत्या करने वाला है, जल्दी से उसे पैसे दे दो. हालांकि, इस बार महिला ने समझदारी दिखाई और पुलिस की मदद ली.
धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज
पुलिस ने जांच में पाया कि यह पूरा मामला साइबर ठगी का है और इसमें न तो कोई असली ज्योतिषी शामिल है और न ही कोई वकील. इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने फर्जी ज्योतिषी और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.













QuickLY