Weather Forecast (12 May 2025): उत्तर में आंधी-बारिश, पूर्व और मध्य भारत में लू का कहर; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज, 12 से 17 मई तक देशभर के कई राज्यों के लिए खास अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम के मिजाज में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Photo- X/@Indiametdept

AAJ Ka Mausam, 12 May 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज, 12 से 17 मई तक देशभर के कई राज्यों के लिए खास अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम के मिजाज में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. एक तरफ उत्तर भारत में तेज आंधी-बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है, तो दूसरी ओर पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग ने सभी प्रभावित राज्यों के नागरिकों से अपील की है कि वे अलर्ट पर रहें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, धूप में बाहर निकलने से बचें और मौसम की ताज़ा जानकारी पर ध्यान देते रहें.

उत्तर भारत में बारिश और आंधी का कहर

आज, 12 मई से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें, खुले में ना जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

ये भी पढें: Weather News: कहीं भीषण गर्मी में लू का कहर, तो कहीं मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

आज का मौसम, 12 मई 2025

मध्य और पश्चिम भारत में भी बरसात की दस्तक

मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, कोंकण-गोवा, पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी आज, 12 से 15 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में तेज हवाएं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

पूर्वी भारत में लू का बड़ा खतरा

बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए 12 से 15 मई तक लू की चेतावनी जारी की गई है. झारखंड और उत्तर ओडिशा में भी 13 मई से तापमान में तेज बढ़ोतरी और लू चलने की आशंका है. खासकर गंगीय पश्चिम बंगाल और सब-हिमालयन इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज, 12 से 15 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 13 मई को मेघालय में अति भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है. वहां के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम

तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. तेलंगाना और तटीय आंध्र में 13-14 मई को तूफानी हवाओं का असर दिखेगा. वहीं, तमिलनाडु और केरल में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.

UP और राजस्थान के लिए विशेष अलर्ट

14 से 17 मई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है. वहीं, 17 मई को पश्चिमी राजस्थान में भी तेज गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान और बढ़ेगा.

 

Share Now

\