Weather News: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. मई महीने की शुरुआत के साथ ही भारत के कई राज्यों में लू (Heatwave) की स्थिति बन गई है, वहीं कुछ इलाकों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं कि 11 से 17 मई, 2025 तक देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लू का अलर्ट
बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 15 मई तक तेज गर्मी और लू की स्थिति बनी रह सकती है. खासतौर पर भागलपुर, पूर्णिया, पटना, गया और दरभंगा जैसे इलाके लू की चपेट में रहेंगे. झारखंड में भी 13 मई से लू की शुरुआत होने की संभावना है, जो 14 मई तक बनी रह सकती है. उत्तर ओडिशा के इलाकों जैसे बालासोर, भद्रक और मयूरभंज में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में गरज-चमक और लू दोनों का खतरा
उत्तर पश्चिम भारत में 11 और 12 मई को बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में हवाओं की गति 40 से 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 से 17 मई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 17 मई तक लू की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी राजस्थान में भी 17 मई को लू पड़ने की संभावना है.
मध्य भारत में मौसम का उतार-चढ़ाव
मध्य भारत के राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ हिस्सों में 11 से 13 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक हो सकती है. छत्तीसगढ़ में 14 और 15 मई को तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी है.
पश्चिम भारत में महाराष्ट्र और गुजरात के लिए बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्र, कोकण, गोवा और मराठवाड़ा में 11 से 15 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गुजरात राज्य में 11 और 12 मई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम की चेतावनी
बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में 15 मई, 2025 तक उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है, और झारखंड और उत्तर ओडिशा में 13 मई, 2025 से उष्ण लहर की स्थिति शुरू होने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में 12 मई, 2025 तक और पश्चिम एवं मध्य भारत में 13 मई, 2025… pic.twitter.com/pCgDQdnU2n
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2025
पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश
अगले 5 दिनों (11 से 15 मई) तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में झमाझम बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में 13 और 14 मई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
13 मई को मेघालय के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) हो सकती है. इसके अलावा 11 मई को मेघालय में कहीं-कहीं ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी चेतावनी है.
दक्षिण भारत में बारिश और गर्मी दोनों का असर
दक्षिण भारत के राज्यों – तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लक्षद्वीप में 11 से 15 मई तक मौसम सक्रिय रहेगा. इन राज्यों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 से 15 मई को आंधी-तूफान की चेतावनी है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है. पुदुचेरी और केरला में भी 11 और 12 मई को गर्म और आर्द्र (hot & humid) मौसम का प्रभाव रहेगा.
निकोबार द्वीप में भी भारी बारिश का अलर्ट
निकोबार द्वीप में 13 और 14 मई को भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
सावधान रहने की सलाह
मौसम विभाग ने हीटवेव और भारी बारिश से प्रभावित राज्यों में रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. लू से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय सिर ढकने, पानी अधिक पीने और ठंडी चीजों का सेवन करने की सलाह दी गई है. वहीं जिन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है, वहां लोगों को पेड़ या खुले मैदान में खड़े न होने की चेतावनी दी गई है.
देश के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. जहां कुछ राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपाएगी, वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को नजरअंदाज न करें और सुरक्षित रहें.













QuickLY