Prayagraj: महाबोधि एक्सप्रेस पर प्रयागराज में पथराव, कई यात्री घायल, RPF जांच में जुटी

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर रखने की घटना के बाद अब नई दिल्ली से बिहार जा रही महाबोधि एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. ये घटना प्रयागराज स्टेशन पास करने के बाद हुई.

Train (Photo Credit: TOI)

Prayagraj: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर रखने की घटना के बाद अब नई दिल्ली से बिहार जा रही महाबोधि एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. ये घटना प्रयागराज स्टेशन पास करने के बाद हुई. पत्थरबाजी होने पर यात्रियों में खलबली मच गई. इस पत्थरबाजी में कई यात्री घायल होने की खबर सामने आई है.

घटना रात को दो बजे के करीब हुई. आरपीएफ की सूचना पर मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर घायलों का इलाज हुआ और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हालांकि रेलवे का कहना है की किसी ने पत्थर मारा था और इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. ये भी पढ़े:Stone Pelting on Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर वाराणसी के पास पत्थरबाजी, खिड़की का शीशा टूटा

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के नंदुरबार में भी लोगों ने चलती ट्रेन पर पथराव किया था. उस दौरान यात्री काफी घबरा गए थे और उन्होंने शोर मचाते हुए ट्रेन की खिड़कियां बंद कर दी थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भी दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी. प्रयागराज में हुई इस घटना के बाद आरपीएफ पुलिस आगे की जांच कर रही है.

 

Share Now

\